

बलिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राकेश सिंह ने 163 सहायक अध्यापकों को प्रधानाध्याक के पद पर नवीन तैनाती का परवाना दिया. अधिकतर शिक्षक-शिक्षिकाओं को विकल्प के अनुरूप स्कूल मिला है, इससे उनमें खुशी की लहर है.
बीएसए ने प्रमोशन पाने वाले 113 अध्यापकों तथा 50 अध्यापिकाओं को परवाना दिया. बीएसए ने बताया कि नवानगर, नगरा व सीयर शिक्षा क्षेत्र में रिक्तियां न होने की वजह से कुछ शिक्षकों को विकल्प का स्कूल नहीं मिल सका है, लेकिन उन्हें नजदीकी ब्लाक में तैनाती दी गयी है. इस प्रमोशन में अगस्त 2010 तक नियुक्ति पाने वाले शिक्षक-शिक्षिका को लाभ मिला है. बताया कि समीक्षा हो रही है. यदि रिक्तियां होगी तो अविलम्ब एक और प्रमोशन किया जायेगा.
