बलिया लाइव टीम
बलिया/हरिद्वार। कोतवाली थाना क्षेत्र के माफी पिपरा गांव में मंगलवार की दोपहर गांव के दर्जनों घरों में हाईटेंशन करेंट उतरने से लोहे की दुकान पर बैठे चाचा भतीजे की मौत हो गई। उधर, हरिद्वार जिले के पथरी थाना क्षेत्र के गांव फेरुपुर में आम के बागीचे की रखवाली कर रहे अधेड़ की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई. वह अधेड़ बलिया के मनियर का रहने वाला था.
माफी पिपरा में झुलसे मासूम समेत दो लोग
पुलिस के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के माफी पिपरा गांव में हाईटेंशन तार अचानक टूटकर गिर गया, जिससे कई दुकानों में करेंट उतर आया। इसकी चपेट में आने से आमिर खां (25) और साकिन (18) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. इस हादसे में घायल खुशी (12) तथा अंकित वर्मा (18) को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
हरिद्वार में मनियर के अधेड़ ने दम तोड़ा
उधर, हरिद्वार जिले के पथरी थाना क्षेत्र के गांव फेरुपुर में नवीन के बागीचे की रखवाली करते वक्त बलिया के मनियर गांव के रहने वाले सुरेंद्र पाल (55) पुत्र नवलदीप मंगलवार को करेंट की चपेट में आ गया. इस घटना में सुरेंद्र पाल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. बाग ठेकेदार की सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.