150 लीटर शराब बरामद व पांच कुंतल लहन नष्ट

बांसडीह(बलिया)। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर चलाए जा रहे कच्ची अपमिश्रित शराब के खिलाफ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह ने बृहस्पतिवार को राजागाँव खरौनी में छापा मारकर एक सौ पचास लीटर अवैध शराब बरामद किया है. वहां पाँच कुन्तल लहन के साथ भट्ठियों को नष्ट कराया.
पुलिस की गाड़ी देखकर शराब बनाने वाले फरार हो गये. पुलिस ने वहाँ पर विभिन्न जगहों से एक सौ पचास लीटर कच्ची शराब को बरामद कर थाने ले आई. पुलिस टीम में एस आई प्रमोद सिंह,भोला नाथ यादव,बिनोद यादव,जयराम वर्मा आदि रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’