

बलिया लाइव संवाददाता
सिकन्दरपुर (बलिया)। घाघरा नदी का जलस्तर लगातार नीचे खिसकता जा रहा है. नदी का पानी सिमटता जा रहा है. इस दौरान विभिन्न दीयारों के कुछ स्थानों पर हल्की कटान शुरू हो गई है. उधर कठौड़ा रेगुलेटर से हो रहा पानी का रिसाव बंद हो गया है. जिससे गांव के किसानों ने राहत की सांस ली है. पिछले 24 घंटे में नदी के जलस्तर में करीब 2 फीट की कमी हुई है. 30 डिसमिल जमीन कटान की भेंट चढ़ चुकी है. उधर, वनखंडी नाथ मठ डूंहा की सुरक्षा के लिए कराए गए पीचिंग के दौरान बालू की बोरियों से बनी बंधी के धंसने व बोरी के बहने का क्रम थम गया है, जिससे मठ भवन पर मंडरा रहा खतरा टल गया है.

गंगा, घाघरा एवं टोंस नदी घटाव पर है. गंगा नदी गायघाट में 56.48 मीटर, घाघरा नदी डीएसपी हेड में 62.730 मीटर, चांदपुर में 57.20 मीटर एवं टोंस नदी पिपरा घाट में 57.00 मीटर है. इस प्रकार तीनों नदियां का जल स्तर खतरा बिन्दु से नीचे हैं – बाढ़ नियंत्रण कक्ष से गुरुवार को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार