नींबू गांव में भूमि विवाद में पट्टीदारों के बीच जमकर चटकीं लाठियां, 14 घायल

रसड़ा (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के नींबू ग्राम सभा में बुधवार को दस बजे जमीन के विवाद में दो पट्टीदारों में जमकर लाठियां चटकीं. इस संघर्ष में 14 लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर  करवाया गया. इसमें एक की हालत गम्भीर  होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

दोनों पक्षों की सूचना पर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है. सुबह जमीन को लेकर दो पक्षों में कहासुनी होने लगी. देखते ही देखते दोनों ही पक्षों में लाठियां चटकने लगी. इसमें एक पक्ष के रनजेश  (25 वर्ष ), रामाधीन (40 वर्ष), सुरेन्द्र (45 वर्ष), बिगनी (40 वर्ष) पत्नी शिव वचन,  पंकज (19 वर्ष), संदीप (30 वर्ष), आशुतोष (22 वर्ष)  तथा दूसरे पक्ष से ओमप्रकाश (35 वर्ष), आरती (28 वर्ष) पत्नी ओम प्रकाश, सुजीत (21 वर्ष), सुरेश (44 वर्ष), कुमारी रानी (17 वर्ष) पुत्री सुरेश, राहुल (18 वर्ष), महरजिया देवी (65 वर्ष) घायल हो गईं. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया. वहां इलाज के दौरान रनजेश की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE