


बिल्थरारोड (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के इंदौली गांव में शनिवार की सुबह शौचालय बनवाने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई. जिसमें एक पक्ष के सुरेंद्र (45), अनुपमा कुमारी (20), लल्लन राम (47), गुड़िया (35), राहुल 20 व राम अशीष 45 तथा दूसरे पक्ष के गौरीशंकर (45), धनंजय (25), सुरेंद्र (35), रामलाल (70), अशोक (50) सुनैना (17), बिगनी व देवंती (45) घायल हो गए. जिनका इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सक ने एक पक्ष के महेंद्र, गोरख, राहुल व अनुपमा कुमारी व दूसरे पक्ष के गौरी शंकर को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. शनिवार की सुबह अशोक अपने घर के बगल में सड़क के किनारे शौचालय बनवा रहा था. इसी बीच कुछ लोगों ने नाली बताकर उससे हटाकर शौचालय बनवाने को कहा. इसी कहासुनी के बाद विवाद बढ़ गया.
