बिल्थरारोड (बलिया)। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों पर लाठीचार्ज के चलते शिक्षक रामअशीष सिंह की मौत को लेकर शिक्षकों में उबाल है. शिक्षकों ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे लोकतांत्रिक मर्यादा के विपरीत बताया.
इसे भी पढ़ें – पुलिस लाठीचार्ज में शिक्षक का निधन, संगठनों ने जताया विरोध
देवेंद्र पीजी कालेज व जीऍमएऍम इंटर कॉलेज विद्यालयों के शिक्षकों ने शिक्षण कार्य का बहिष्कार कर शोकसभा आयोजित की, जिसमें 2 मिनट मौन रहकर दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी.
इसे भी पढ़ें – लाठी चार्ज पर मथुरा महाविद्यालय में भी शिक्षकों ने आक्रोश जताया