कपड़ा व्यवसायी ने किया आत्मदाह का प्रयास, हालत गंभीर

बिल्थरारोड (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के बहोरवा गांव में बुधवार की शाम एक 40 वर्षीय युवक ने परिवारिक कलह के चलते शरीर पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाकर आत्म हत्या करने का प्रयास किया. परिजनों ने उसे सीएचसी सीयर पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने स्थिति नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

इसे भी पढ़ें – गंभीर रूप से झुलसे कपड़ा व्यापारी ने दम तोड़ा

बहोरवा गांव निवासी सुहैल उर्फ़ मुन्ना नगर के पुलिस चौकी के समीप अपनी कपड़े की दुकान चलाता है. बुधवार को वह दुकान नहीं पहुंचा और शाम को लगभग पांच बजे पारिवारिक कलह से उबकर अपने शरीर पर किरोसिन डालकर आग लगा लिया. आग की लपटों को देख लोग दौड़ पड़े और किसी तरह आग बुझाए. हालांकि तब तक सुहैल 90 फीसदी जल गया था. आनन-फानन में परिजनों ने सीएचसी सीयर पहुंचाया. वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’