सिकन्दरपुर (बलिया)। बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओ की बैठक मंगलवार को दोपहर दो बजे खड़सरा में हुई. बैठक को सम्बोधित करते हुए बसपा के प्रभारी/प्रत्याशी राज नारायण यादव ने उमाशंकर सिंह को वराणसी, मिर्जापुर, आजमगढ़ और गोरखपुर मण्डल का क्षत्रिय समाज का कोआर्डिनेटर बनाए जाने पर बसपा सुप्रीमो के प्रति आभार जताया और कोटि कोटि बधाई दी. उन्होंने कहा कि उमाशंकर सिंह को कई जोन के कोआर्डिनेटर बनाए जाने से पार्टी को उनके अनुभव का लाभ मिलेगा. इससे पार्टी पूरे पूर्वाचल में मजबूत होगी. इस मौके पर ओम प्रकाश भारती, रणजीत कुमार भारती, श्रीनिवास राम, विजेंदर सिंह, राहुलदेव चौहान, अमित पाण्डेय, फिरोज खान, शिवप्रकाश मौर्या, आत्मा प्रसाद वर्मा, राजेश वर्मा, चन्द्रिका यादव, हीरामणि प्रसाद, अनिल राम, भीम राजभर, मनोज राजभर, गुड्डू मलिक, मुन्ना यादव, झूलन, जुबैर अहमद, सुनील यादव, सतेंद्र यादव आदि लोग उपस्थित रहे. बैठक की अध्यक्षता जितेंद्र भारती और संचालन जयप्रकाश यादव ने किया.
रसड़ा में भी बसपाइयों ने विधायक को दी बधाई
रसड़ा क्षेत्र के छितौनी स्थित कार्यालय पर बहुजन समाज पार्टी के विधान सभा के कार्यकर्ताओं की बैठक मंगलवार को हुई. बैठक में बहन मायावती द्वारा विधायक उमाशंकर सिंह को वाराणसी, आजमगढ़, मिर्जापुर, गोरखपुर का जोनल कोआर्डिनेटर बनाए जाने पर बधाई दी गई. आशा जताई गई कि उनके मनोनयन से पार्टी को जबरदस्त फायदा होगा. बैठक में इंदल सिंह, नन्द लाल राम, संजय सिंह, अनिल राव, शिव कुमार राम, नुरुल बशर अंसारी, सतीश सिंह, मुनेश्वर भारती, ओम प्रकाश राम, एकराम अंसारी, आलोक रंजन सिंह, संतोष पाण्डेय, रविन्द्र तिवारी, चन्दन भारती, राम नाथ, व्यापारी गुलाब राम, विरेन्द्र राम आदि उपस्थित रहे. अध्यक्षता विधानसभा ईकाई अध्यक्ष संतोष राम और संचालन रविन्द्र गुप्ता ने किया.