बैरिया में सुबह 8 बजे तक 13 प्रतिशत मतदान

बैरिया (बलिया)। बैरिया विधानसभा क्षेत्र में सुबह 8 बजे तक 13 प्रतिशत मतदान हुआ. चुनाव आयोग द्वारा घोषित हर मतदाता के  घर बीएलओ और संबंधित माध्यमों के द्वारा मतदाता पर्ची पहुंचवा दी जाएगी. यह निर्देश क्षेत्र में असफल रहा.

काफी संख्या में लोग पर्ची न मिलने की वजह से अपना परिचय पत्र लेकर मतदाता सूची अपना नाम खोजते दिखे. बहुत से लोगों का नाम इस बार मतदाता सूची में शामिल नहीं किया गया है, जब की पहले के चुनावों में उनका नाम शामिल रहा है. ऐसे लोग काफी परेशान रहे. क्षेत्राधिकारी बेरिया त्र्यंबक नाथ दुबे अपनी टीम के साथ जूनियर हाई स्कूल बैरिया, रानीगंज, चक गिरधर मिल्की आदि मतदान केंद्रों का निरीक्षण किए. वहां जाकर सारे एजेंटों को बुला कर उन्हें यह ताकीद किए की आप किसी अपरचित आदमी को कतार में खड़ा देखें तो उस पर आबजेक्शन करें. बिला वजह काम न करे. बाबा लक्ष्मण दास द्वाबा  राष्ट्रीय  इण्टर कालेज बैरिया व जू हाई स्कूल बैरिया में मतदाताओं  की कतार लम्बी रही.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’