बैरिया(बलिया)। अखण्ड भारत निर्माण मिशन एवं पंचतत्व शोध संस्थान तथा चिकित्सालय रामनगर का 12 वां स्थापना दिवस मंगलवार को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर विविध कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ.
दिन में मोहनेस्वर महादेव मन्दिर पर पूजन के बाद सुन्दर काण्ड का पाठ हुआ. रात मे भोजपुरी गायन मुकाबला गायक कमलेश देहाती व रमाशंकर सिंह के बीच हुआ. स्थापना दिवस के मौके पर मिशन के संस्थापक पण्डित मोहनचन्द उपाध्याय ने कहा कि यह मिशन पिछले बारह वर्षो से गो सेवा, पर्यावरण रक्षा व आरगेनिक खेती पर कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा कि देश मे किसानों के साथ सतौला व्यवहार हो रहा है. कारखानों के माल की कीमत में बेतहाशा वृद्धि हुई है. लेकिन खरिहानी माल की कीमत ज्यो की त्यो है. अगर किसानों को उनके उत्पाद की उचित कीमत मिले तो खेती मे रोजगार की व्यापक सम्भावना होगी, और काफी हद तक रोजगार मिलेगा. कहा कि मिशन पंचतत्व पद्घति के जरिये कार्य कर रहा है. किसानों के अनाज की उचित कीमत दिलाने के लिए सर्वोच्च न्यायालय में मिशन जनहित याचिका दायर करेगा. मिशन की उप संस्थापिका आभा उपाध्याय ने कहा कि महिलाओं को स्वालम्बन की ओर ले जाने के लिए मिशन कार्य कर रहा है. इस मौके पर मनोज पाण्डेय, सुधीर पाण्डेय, मतलेस्वर पाण्डेय, वशिष्ट मिश्रा, गोलू मिश्रा, चन्दन मिश्रा, सन्दीप मिश्रा, श्रीराम दूबे, उमाशंकर यादव, बच्चा लाल उपाध्याय, ओमप्रकाश सिंह, कृष्ण नन्दन सिंह, अशोक प्रसाद कुणाल, रामनरायण पाठक, सुरेन्द्र सिंह, राहुल उपाध्याय, अजीत सिंह ,सतीश पाठक, टिपू पाठक, शंकर सिंह आदि मौजूद रहे. रात भर चले भोजपुरी गायन मुकाबला में हजारो दर्शको ने भाग लिया.