डीएम साहब से गांववाले बोले, बिल तो आता है मगर बिजली नहीं

बलिया। जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने हनुमानगंज ब्लाक के लोहिया गांव अलावलपुर में चैपाल लगाकर विकास कार्यां का भौतिक व स्थलीय सत्यापन किया. इस दौरान विद्युत विभाग अपूर्ण कार्यों को पूर्ण दिखाने पर भड़के डीएम ने शासन को इसकी शिकायत भेजने को कहा.

बुधवार को चैपाल में डीएम ने विभागवार हुए कार्यों को गांव वालों से पूछकर सत्यापन किया. विद्युत विभाग द्वारा विद्युतीकरण कर देने की बात कही गयी. जबकि सामने ही सिर्फ पोल दिख रहा था. यही नही, ट्रांसफार्मर भी दो महीने से जला पड़ा है और इसकी जानकारी तक एक्सईएन व जेई को नही है. ग्रामीणों ने बताया कि बिल तो आता है, मगर बिजली नहीं. इस पर नाराज जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण तलब करते हुए शासन स्तर से कार्रवाई के लिए पत्र लिखने को कहा. शौचालय निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग करने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने टीम गठित कर जांच कराने का निर्देश दिया. कहा कि जांच में दोषी जेल जाएंगे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’