नाव से उतरते समय पानी में गिरा 12 साल का बच्चा, सरयू नदी में डूबने से मौत

नाव से उतरते समय पानी में गिरा 12 साल का बच्चा, सरयू नदी में डूबने से मौत [REPRESENTATIVE PHOTO]

 

सहतवार (बलिया). महाराजपुर गांव में सरयू नदी के किनारे शुक्रवार की शाम को अपने फूफा के घर आया 12 साल का एक बच्चा नदी के कटान के पास नाव से उतरते समय गिर कर डूब गया. बच्चे का शव रविवार के दिन में करीब 10 बजे घटना स्थल से 100 मीटर दूर पूरब दिशा में मिला. देर रात से ही परिवार और गांव के लोग सरयू नदी में बच्चे की तलाश कर रहे थे. सूचना मिलने पर पहुंची सहतवार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
रेवती थाना क्षेत्र के दंतहा गांव निवासी स्व. अमरनाथ यादव का पुत्र आकाश यादव महाराजपुर गांव में अपने फूफा छोटेलाल यादव के यहां रहता था. शुक्रवार को दिन में आकाश नदी के पार अपने फूफा के डेरा पर गया था. वहां से शाम को नाव से लौटने के दौरान महाराजपुर घाट पर असंतुलित होकर नदी के पानी में गिर गया था. नदी में तेज धारा होने के कारण आकाश पानी में बह गया. देर शाम पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने बच्चे का परिवार वालों को सौंप दिया गया.

  • सहतवार श्रीकांत चौबे की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’