119 वीं जयंती रामनाथ पाठक इंटर कॉलेज मुरारपट्टी में मनाई गई

विकास पुरुष के रूप में जयंती पर याद किए गए पूर्व विधायक रामनाथ पाठक

बैरिया, बलिया. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व पूर्व विधायक रामनाथ पाठक की 119 वीं जयंती बृहस्पतिवार के दिन रामनाथ पाठक इंटर कालेज मुरारपट्टी के प्रांगड़ में मनाया गया जिसकी अध्यक्षता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामविचार पांडेय ने किया. बतौर अध्यक्ष रामविचार पाण्डेय ने अपने संबोधन में वर्ष 1957 से 1962 तक विधायक रहे स्वर्गीय पाठक जी को विकास पुरुष कहा. उनके कार्यकाल में किये कार्यो को गिनाते हुए स्कूल स्थापना से लेकर सिकंदरपुर से लालगंज रोड बनाने आदि कार्यो को गिनाते हुए स्वर्गीय पाठक जी को आजादी के लड़ाई में उनके उपलब्धि को बताया.

कहा कि स्वर्गीय पाठक जी मृदुल स्वभाव व कठिन परिश्रमी थे. आजादी के लड़ाई में अधिकतर युवाओं के प्रेरणाश्रोत रहे है. कहा कि धन्य है उनके बंशज जो इस नायक को जीवंत रखने के लिए उनकी जयंती मनाने का काम करते है. इस अवसर पर पूर्व अध्यापक श्रीकृष्ण पाठक, हरदेव पाठक, विद्यालय के प्राचार्य अजय कुमार मिश्र ने लोगो को संबोधित किया. संचालन विद्यालय की अध्यापिका विद्या शुक्ला ने किया.

बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’