मंगल पांडेय विचार मंच ने की पौधरोपण की पहल

बलिया लाइव ब्यूरो

बलिया। जिले में वन नहीं है, लेकिन करीब 23 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र वृक्षों से आच्छादित है. इसे आगे बढ़ाने की कवायद में इस साल करीब सात लाख पौधे लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसमें अकेले वन विभाग पांच लाख 45 हजार 114 पौधे लगाएगा. शेष करीब एक लाख 42 हजार 125 पौधे जिले के करीब नौ विभाग लगाएंगे. इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए शहीद मंगल पांडेय विचार मंच के तत्वावधान में नगवा गांव को हरा भरा रखने के लिए स्थानीय इंटर कॉलेज और स्मारक परिसर में पौधरोपण किया गया. इस मौके पर शहीद मंगल पांडेय विचार मंच के अध्यक्ष कृष्ण कांत पाठक, उपाध्यक्ष अंजनी सिंह, कोषाध्यक्ष पन्नालाल गुप्त, सहमंत्री नितेश कुमार पाठक, मीडिया प्रभारी रणजीत सिंह, प्रवक्ता बब्बन विद्यार्थी, अरुण सिंह, राजकुमार और मंच के संरक्षक डॉ. विकेश कुमार पाठक तथा मोहन सिंह, संयोजक गणेशजी सिंह, राजू मिश्र, शिवपुर दियर नई बस्ती के प्रधान प्रतिनिधि संजीव कुमार मिश्र उर्फ पिंटू आदि मौजूद रहे

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’