बलिया लाइव संवाददाता
बलिया। बसपा सुप्रीमो मायावती ने संगठन को और दुरुस्त करने के लिए रविवार को कुछ नेताओं को नई जिम्मेदारी दी तो कुछ का कद बढ़ाया. इंद्रजीत सरोज को वाराणसी जोन का चीफ कोआर्डिनेटर बनाया गया है. अब तक अकेले मुनकाद अली यह जिम्मेदारी संभाल रहे थे. साथ ही मंडल कोआर्डिनेटर का पद खत्म कर अब जिला प्रभारी बना दिया गया है.
रितेश कुमार अब वाराणसी जोन के कोआर्डिनेटर होंगे
मंडल कोआर्डिनेटर की तरह हर विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग जिला प्रभारी होंगे. इस हिसाब से गाजीपुर में सात जिला प्रभारी होंगे. हालांकि सदर विधानसभा क्षेत्र देख रहे कोआर्डिनेटर रितेश कुमार का कद बढ़ा दिया गया है. अब वह वाराणसी जोन के कोआर्डिनेटर होंगे. पार्टी सुप्रीमो ने विधानसभा चुनाव के लिहाज से जातीय भाईचारा समिति भी गठित कर दी है. क्षत्रिय भाईचारा समिति के लिए प्रदेश भर में कुल चार जोनल कोआर्डिनेटर बनाए गए हैं. खास बात यह कि वाराणसी जोन की जिम्मेदारी पड़ोसी जिला बलिया के रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह को दी गई है. उमाशंकर सिंह के लिए पार्टी संगठन में यह पहला बड़ा मौका मिला है. हैरानी नहीं कि टिकट बंटवारे में भी उनकी अहम भूमिका रहे.