ट्यूबवेल टेक्नीकल इम्पलाइज ने भेजा 11 सूत्री ज्ञापन

बलिया। ट्यूबवेल टेक्निकल इम्पलाइज एसोसिएशन के द्वारा प्रान्तीय कार्यकारिणी के आह्वान पर शुक्रवार को प्रदेश के सिंचाई व जल संसाधन  मंत्री तथा प्रमुख सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन और प्रमुख अभियन्ता,  यांत्रिक सिंचाई विभाग, यूपी को  जिलाधिकारी महोदय एवं अधिशासी अभियन्ता नलकूप खण्ड-2, के माध्यम से 11 सूत्री ज्ञापन/मांगपत्र दिया गया. इस आयोजन की अध्यक्षता छांगुर राम  यादव (ख0अ0) एवं  संचालन खण्डीय मंत्री राज कुमार राव द्वारा किया गया. इस  कार्यक्रम में मुख्य रूप से अभय नारायण मिश्र, देवेन्द्र नाथ मिश्र, फुलन राय, राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE