पर्वतपुर के 12 विद्यार्थियों में से 11 छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल रहे

बांसडीह (बलिया)। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा – 2017 में सम्मिलित  पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर्वतपुर, बांसडीह  के 12 विद्यार्थियों में से 11 छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल रहे. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक आशुतोष तोमर ने बताया कि उक्त छात्रवृत्ति योजना भारत सरकार द्वारा राजकीय/ परिषदीय एवं सरकार द्वारा अनुदान प्राप्त विद्यालयों में कक्षा – 8 वीं में पढ़ने वाले कम आय वर्ग के बच्चों के लिए संचालित की जाती है.

इस वर्ष दिनांक 6 नवम्बर को आयोजित छात्रवृत्ति परीक्षा में विद्यालय के बारह विद्यार्थी, जिनमें आठ छात्राएँ तथा चार छात्र सम्मिलित हुए. छात्राओं में प्रियंका, रम्भा, बेबी, मंजू, रंजना, रमिता, पूजा एवं छात्रों में धन जी, मृत्युन्जय, श्रवण कुमार तथा धन जी यादव सहित कुल ग्यारह विद्यार्थी  छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल रहे. छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल छात्र/छात्राओं को कक्षा 9 वीं से कक्षा 12 वीं तक अध्ययन करने के लिए  चार वर्ष तक  6000 रूपये प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति भारत सरकार द्वारा दिया जाएगा.