लमुही गांव में भूमि विवाद में चले लाठी-डंडे, 11 लोग घायल

​रेवती (बलिया)। बुधवार को रेवती थाना क्षेत्र के लमुही ग्राम सभा में जमीन के विवाद  को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे ईंट-पत्थर चले. इस वारदात में ग्यारह लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज स्थानीय सीएचसी पर चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक दिरपाल गोंड़ तथा  शिवकुमार राम के बीच जमीन संबंधी मामले को लेकर बुधवार की सुबह करीब 6 बजे कहासुनी होने लगी. देखते-ही-देखते दोनों पक्षों से लाठी-डंडे व पत्थर चलने लगे. इस दौरान एक पक्ष के शिवकुमार राम (45 वर्ष), रामजी यादव (35 वर्ष), सुगंधी (15 वर्ष) पुत्री शिवकुमार, चंदा (13 वर्ष) पुत्री शिवकुमार, किसमतिया देवी (32 वर्ष) पत्नी अनिल पासवान को गंभीर चोटें लगी. वही धनेज (40 वर्ष) तथा मन जी देवी (45 पत्नी) रामायण आंशिक रूप से चोटिल हो गए. दूसरे पक्ष के दिरपाल गोंड़ (65 वर्ष), धननलाल गोंड (35 वर्ष) तथा मनेजर (30 वर्ष) घायल हो गए. मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’