सिकंदरपुर(बलिया)। स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के बरवां गांव में छापा मारकर पिकअप पर लदा 106 पेटी मसालेदार शराब बरामद किया है. आलू की बोरियों के नीचे छुपा कर रखी गई पेटियों में कुल 5088 सीसीयांं थी. जिसकी कीमत 5 लाख रुपया है. इस संबंध में पुलिस अज्ञात वाहन चालक सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर सरगर्मी से उनकी तलाश कर रही है. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह को मंगलवार की रात में मुखबिर से सूचना मिली कि बरवा गांव में उदयभान चौहान के दरवाजे पर शराब की पेटियों से लदा एक पिकअप खड़ा है. सूचना मिलते ही उन्होंने एसआई धर्मेंद्र कुमार, चौकी प्रभारी सरफराज खान एवं सिपाही ओमप्रकाश राय, विमल सिंह, लव कुमार व माधवेश राय के साथ उदय भान के दरवाजे पर पहुंच वहां खड़ी पिकअप को अपने कब्जे में ले लिया. सिपाहियों द्वारा तलाशी में आलू की बोरियों के नीचे छुपा कर रखी गई शराब की उक्त पेटियां मिली. जबकि चालक सहित अन्य लोग फरार थे. बाद में पिकअप सहित बरामद शराब को थाना लाया गया जहां विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत करने की कार्यवाही की गई.