बलिया। अपनी ड्यूटी में साठ प्रतिशत बढ़ोतरी की मांग को लेकर जिला होमगार्ड संगठन ने शुक्रवार को भी जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना दिया. आठवें दिन राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष बलवंत सिंह, रामराज तिवारी तथा माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष केके पांडेय, राघवेंद्र कुमार सिंह, शिव कुमार मिश्रा, अक्षय कुमार राय सहित अनेक नेताओं ने होमगार्ड्स के हड़ताल को नैतिक समर्थन दिया. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि यह सरकार कर्मचारियों को वेतन तक नहीं दे पा रही है. इसलिए ऐसी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. इन नेताओं ने प्रतिदिन चौकीदारों को ड्यूटी लेने और उन्हें समय से मानदेय का भुगतान करने की मांग की.