बलिया। मॉडल स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म पर आरपीएफ ने सोमवार को एक लावारिस बैग में अवैध शराब संग बियर के 10 केन बरामद किए. आरपीएफ प्रभारी अमित कुमार राय ने बैग को सील कर आबकारी विभाग को सौंप दिया.
आरपीएफ प्रभारी अमित कुमार राय सुबह अपनी टीम के साथ प्लेटफार्म नंबर एक पर रूटीन चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान डाउन उत्सर्ग एक्सप्रेस ट्रेन आ कर रुकी. यात्री ट्रेन पर चढ़ने लगे. ट्रेन प्लेटफार्म से चली गई. इसी दौरान आरपीएफ प्रभारी की नजर एक लावारिस बैग पर पड़़ी. उन्होंने बैग खोल कर देखा तो उसमें 8-पीएम शराब की 50 पेट्रा पैक (150 एमएल) के साथ बियर की 10 केन (500एमएल) रखी हुई थी. उन्होंने बैग को सील करते हुए इसकी सूचना तत्काल आबकारी विभाग को दी। आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि उत्सर्ग एक्सप्रेस ट्रेन से बिहार ले जाने की तैयारी थी, लेकिन पुलिस को देख कर सम्बंधित व्यक्ति बैग छोड़ कर फरार हो गया। निरीक्षण के दौरान एसआई एसके पांडेय, अभय आदि मौजूद थे।