कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट में से नकदी सहित डेढ़ लाख का सामान चोरी

​रसड़ा (बलिया)।  कोतवाली क्षेत्र के राघोपुर चट्टी के समीप एक कंप्यूटर इंस्टिट्यूट से मंगलवार की रात्रि चोरों ने दरवाजा तोड़कर पांच हजार नगदी समेत डेढ़ लाख रुपयो के सामानो  पर हाथ साफ कर लिया. पीड़ित ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दे दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. कोतवाली क्षेत्र के बुलाकीदास का मठिया निवासी सतीश कुमार सिंह राघोपुर चट्टी के समीप कैलाश प्लानेट कंप्यूटर इंस्टिट्यूट  चलाते हैं.   प्रतिदिन की तरह इंस्टिट्यूट बंद करके शाम को घर चले गए. बुधवार की सुबह  इंस्टिट्यूट का दरवाजा टूटा देख आसपास के लोगों ने सतीश कुमार सिंह को सूचना दिया. आकर सतीश सिंह ने देखा कि इंस्टिट्यूट से दो लैपटॉप, दो इनवर्टर, दो प्रिंटर, स्टेप्लाइजर सहित अन्य सामानों को गायब हैं. यह देख उनके होश ही उड़ गये. सतीश कुमार सिंह की तहरीर पर  कोतवाली पुलिस मामले की छानबीन में जुटी.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE