सुरहिया में पेड़ से टकाई मैजिक, एक की मौत आधा दर्जन घायल

सहतवार(बलिया)। सोमवार को भोर में 3 बजे के लगभग सहतवार-बांसडीह मार्ग पर सुरहिया कोल्ड स्टोर से पश्चिम सहतवार के तरफ से तेज गति से जा रही मैजिक इमली के पेड़ से टकराई. जिसमें एक आदमी की मौत हो गयी और लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गये. 100 नम्बर पुलिस मौके पर पहुँची. साथ ही पहुंची सहतवार व बांसडीह की पुलिस ने एम्बुलेस से सभी घायलों को इलाज के लिए बलिया हास्पिटल भेजवाया. जहाँ डाक्टर ने एक की हालत गम्भीर देख वाराणसी के लिए रेफर कर दिया.
घटना के सम्बन्ध मे बताया गया कि बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के डुमरी से तिलक लेकर महर्षिबाल्मिकी विद्यामन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मिश्रा कालोनी, काजीपुरा, बलिया स्कूल की मैजिक गाड़ी UP60T/ 4911 बिहार के सिवान जिले के शीतलपुर गाँव मे रविवार को गयी थी. रात्रि मे तिलक चढाकर उधर से लोग लौट रहे थे. सोमवार के सुबह तीन बजे के करीब सहतवार बांसडीह मार्ग पर सुरहिया कोल्ड स्टोर से सौ मी पश्चिम दिशा मे ईमली के पेड़ से जा टकराई. जिससे उसमे बैठे ड्राईवर मृतुन्जय 22वर्ष दुबहड़ थाना क्षेत्र, संवरुबाँध निवासी मोतीलाल 55वर्ष बाँसडीह रोड थाना क्षेत्र के डुमरी निवासी, उमेश 45 वर्ष, अमिरचन्द 40वर्ष, तेजबहादुर 50वर्ष, श्रीनिवास 45 वर्ष, टनटन 40वर्ष गम्भीर रुप से घायल हो गये. जहाँ मोतीलाल 55 वर्ष ने हास्पिटल पहुँचते ही दम तोड़ दिया. संवरुबाँध निवासी ड्राईवर मृतुन्जय 22वर्ष की स्थिति गम्भीर देख डाक्टर ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’