सिकंदरपुर (बलिया)। मनियर थाना क्षेत्र के रानीपुर मौजे में धूपा सिंह के पोखरा के पास मनियर-बलिया मार्ग पर बैलगाड़ी को ओवरटेक करते समय बाइक की टक्कर कार में हो गई. इसमें बाइक सवार ‘कोहबर’ फिल्म की अभिनेत्री मनीषा राय (40) पुत्री अरुण कुमार राय निवासी टूटवारी, थाना नरहीं व बाइक चालक फिल्म डायरेक्टर संजीव कुमार मिश्रा निवासी-बांसडीह, बलिया व हाल मुकाम सुंदरपुर, वाराणसी की मौत हो गयी.
बताया जा रहा है कि अभिनेत्री मनीषा राय व संजीव कुमार मिश्र मनियर थाना क्षेत्र में किसी के यहां भोज में शामिल होने जा रहे थे, तभी हादसा हो गया. हादसे में मनीषा की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि गंभीर रूप से घायल संजीव कुमार मिश्रा को थानाध्यक्ष शेर बहादुर मौर्य व यूपी-100 ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया. जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की रात 8.30 बजे की है.