बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के रानीगंज तिराहे के पास जाम में रिटायर्ड फौजी की बाइक की डिग्गी से किसी शातिर ने एक लाख रुपये उड़ा दिया. पीड़ित फौजी ने स्थानीय थाने इस बाबत तहरीर दी है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. दोकटी थाना क्षेत्र के लच्छू टोला निवासी राजेश्वर यादव रिटायर्ड फौजी है. बृहस्पतिवार को वे बैंक से एक लाख रुपये निकाल कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान रानीगंज बाजार में लगे जाम में वे फंस गए. इस बीच किसी शातिर ने उनकी डिग्गी से एक लाख रुपये उड़ा दिया.
आधा दर्जन भैंस खोल ले गए
बैरिया थाना क्षेत्र के विकासखंड मुरली छपरा की ग्रामपंचायत चांदनी के पूर्व प्रधान भरत यादव की आधा दर्जन भैंस चोर चुरा ले गए. उन्होंने इसकी तहरीर बैरिया थाने में दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.