बैरिया में अखबार बांटने वालों को दिया सम्मान

समाचार पत्र वाहकों ने कोरोना कॉल में भी घर-घर अखबार पहुंचाया ताकि लोगों तक हर समाचार की जानकारी रह बैरिया, बलिया. कोरोना कॉल में भी घर-घर अखबार पहुचाने वाले समाचार पत्र वाहकों को समाजसेवी अंगद मिश्र ने बुधवार को सम्मान किया। उन्होंने ट्रैक सूट व अन्य गर्म कपड़ों का वितरण भी किया।

समाजसेवी अंगद मिश्र ने समाचार पत्र वाहकों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि गर्मी, जाड़ा, बरसात से बेपरवाह होकर सुबह सुबह घर-घर अखबार पहुचाना बहुत ही कठिन कार्य इसके लिए आपलोगों को जितनी भी प्रशंसा की जाए वो कम है. उन्होंने समाचार पत्र विक्रेताओं को हरसंभव सहयोग का भी भरोसा दिया।

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’