सिकंदरपुर(बलिया)। बिल्थरा मार्ग के तेंदुआ मोड़ के समीप बाइक से अपने दो वर्षीय पुत्र को लेकर हुसैनपुर आ रहे दंपति के बाइक पर अचानक नील गाय के कूद जाने से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज स्थानीय सीएचसी में चल रहा है.
रसड़ा थाना क्षेत्र के रजमलपुर निवासी आनंद कुमार (30) पुत्र केदारनाथ अपनी पत्नी रिंकी (25) व बेटा राजवीर के साथ बाइक से सिकंदरपुर क्षेत्र के हुसैनपुर अपने ससुराल में आ रहे थे. वह जैसे तेंदुआ मोड़ के समीप पहुंचे कि अचानक से नील गाय उनके बाईक पर कूद गई. जिसमें तीनों वही गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर जुटे लोगों ने तत्काल तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहाँ तीनों का इलाज चल रहा है.