बलिया सांसद ने उठाई निर्माणाधीन संस्थानों का नाम सेनानियों के नाम करने की मांग

सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख कर निर्माणाधीन संस्थानों का नाम सेनानियों के नाम करने की मांग रखी है.
बैरिया,बलिया. सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर क्षेत्र में बनने वाले संस्थाओं का नामकरण यहां के सेनानियों के नाम से करने की अपील की है.

सांसद ने लिखा है कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राधा मोहन सिंह व पंडित बालदेव उपाध्याय की जन्मभूमि क्षेत्र का सोनबरसा गांव है, इसीलिए यहाँ बनने वाले राजकीय महाविद्यालय का सेनानी राधा मोहन सिंह राजकीय महाविद्यालय व बालिका इंटर कॉलेज का नाम पंडित बालदेव उपाध्याय बालिका इंटर कॉलेज किया जाए.

इसी तरह इब्राहिमाबाद में निर्माणाधीन राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज का नाम द्वाबा के प्रथम विधायक इब्राहिमाबाद के रहने वाले दहारी धोबी के नाम से करने की अपील की. सांसद ने नौरंगा में बनने वाले राजकीय इंटर कॉलेज व शिवपुर घाटपर बनने वाले पक्के पुल का नाम ऐसे सेनानियों के नाम पर करने का आग्रह किया है जिनके नाम पर अभी तक किसी संस्थान का नाम नही है.

सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि जब कल्याण सिंह मुख्यमंत्री थे तो कुछ मार्गों का नामकरण सेनानियों के नाम पर किया गया था. आने वाली पीढ़ी सेनानियों के विषय मे जाने इसीलिए संस्थानों का नाम सेनानियों के नाम पर किया जाना जरूरी है. सांसद ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस बाबत उचित कार्यवाई करने का भरोसा दिया है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE