

बिल्थरारोड(बलिया)। नगरा – चौकियामोड़ मार्ग पर तिरनई चट्टी के समीप ट्रैक्टर और बाइक की आमने सामने की टक्कर दो सगे भाई गम्भीर रूप से घायल हो गये. घायलों को सीएचसी सीयर पहुँचाया गया. डॉक्टरों ने इलाज के बाद स्थिति नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार उभांव थाना क्षेत्र एकसार गांव निवासी स्वदेश मौर्य 28 वर्ष और कृष्णा मौर्य 20 वर्ष पुत्रगण बाजिलाल मौर्य किसी कार्य से नगरा गये थे. नगरा से वापस लौटते समय अपराह्न लगभग 2 बजे सामने से आ रही ट्राली ट्रैक्टर से तिरनई चट्टी के समीप जोरदार टक्कर हो गयी. जिससे मोटर साइकिल सवार दोनों भाई स्वदेश और कृष्णा मौर्य सड़क से दूर जा गिरे, और गम्भीर रूप से घायल हो गये.
