


बांसडीह(बलिया)। क्षेत्र के घोघा चट्टी के पास ईंट भट्ठे पर साईकल से ईंट पाथने जा रहे केवटलिया चौबे गाँव के बलुआ निवासी जयराम राजभर पुत्र गजाधर उम्र (53)की ट्रक एक्सीडेंट से मौत हो गईं. घटना के बाद ट्रक लेकर चालक फरार हो गया.
जानकारी के मुताबिक केवटलिया चौबे निवासी जयराम घोघा चट्टी के पास ही कृष्णा ईंट भट्ठे पर ईंट पाथने सुबह के लगभग पाँच बजे जा रहा था. मनियर के तरफ से तेज गति से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी. चट्टी के पास रहने वालों ने मनियर थानाध्यक्ष शमशेर बहादुर को सूचना दी. मौके पर पहुँची पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया.
