गायघाट में एसडीएम ने जांचा परखा विकास का सच

रेवती(बलिया)। क्षेत्र के गायघाट गांव में एसडीएम बांसडीह अनिल कुमार चतुर्वेदी ने बुधवार को ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यों के साथ अन्य कार्यों की जांच किया. एसडीएम ने ग्राम सभा में निर्मित प्रधान मंत्री आवासों, शौचालयों के साथ दह-ताल, तालाब, नालियों, स्ट्रीट लाईट की स्थिति, वृद्धा विकलांग पेंशन,राशन कार्डों सहित एएनएम सेंटर आदि की जांच की. एसडीएम द्वारा गांव की किसी बड़ी समस्या के बारे में जब पूछा गया तो प्रधान ने बरसात में गांव के जल जमाव एवं इसकी निकासी की समस्या रखी. इस पर एसडीएम ने सचिव को निर्देशित किया कि यह काम बड़ा है अतः इसे भूमि संरक्षण द्वारा कराया जाय. इस अवसर पर लेखपाल पंकज सिंह, सचिव तेज बहादुर भारती, सदस्य रेलवे मंडल गोरखपुर विजय प्रताप सिंह, विपुलसिंह, राजेश सिंह, वीरेंद्र सिंह, संजय केशरी, शिवमुनि, सुधीर सिंह आदि मौजूद रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE