अलविदा धनुष यज्ञ मेला, फिर अगले साल मिलेंगे

खुश हो कर लौट रहे मेले मे आए व्यापारी

सकुशल समापन पर प्रधान ने की बाबा की समाधि व धर्मध्वज की पूजा

बैरिया(बलिया)। तीन सप्ताह से कुछ अधिक दिन तक चला संत सुदिष्ट बाबा का धनुष यज्ञ मेला इस साल के लिए समाप्त हो गया. बुधवार को सुबह सुबह मेले में पहुँची कोटवां ग्राम पंचायत की प्रधान/मेला प्रबन्धक जनक दुलारी देवी अपने सहयोगियों के साथ संत सुदिष्ट बाबा की समाधि पर विधिवत पूजन कर प्रसाद चढ़ाईं, और बोली कि सुदिष्ट बाबा की कृपा से ही मेला शान्तिपूर्ण सम्पन्न हुआ. हर साल की अपेक्षा मेला देखने वाले लोग और व्यापारी इस साल मेले मे अधिक आए.  खुशी इस बात की है कि सब व्यापारी यहां से अपने व्यापार में सन्तुष्ट होकर खुशी-खुशी वापस लौट रहे हैं, और अगले साल फिर अच्छे सामान व अच्छी दुकान लाने को कह रहे हैं. यह सब सुदिष्ट बाबा की कृपा व आशीर्वाद का परिणाम है.

सुदिष्ट बाबा के पूजन के उपरान्त प्रधान पति व पूर्व प्रधान गौरीशंकर गुप्ता के साथ मेला प्रबन्धन के सभी सदस्य मेला के चौक वाले स्थल पर पहुंच कर चौक पर स्थापित धर्मध्वज का विधिवत पूजन कर उसे हटाने का उपक्रम किए. इस अवसर पर पूर्व प्रधान गौरीशंकर गुप्ता ने मेला प्रबंधन के सदस्यों, पुलिस प्रशासन, मीडिया के लोगों व मेला प्रेमियों को आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि जीर्ण हो चुके संत सुदिष्ट बाबा के ऐतिहासिक व धार्मिक महत्व वाले पोखरे का जीर्णोद्धार कराने का प्रयास किया जाएगा. बाबा की कृपा रही तो अगले साल अगहन शुक्ल पक्षीय पंचमी से पहले ही बाबा के पोखरे का सौन्दर्यीकरण पूरा हो जाएगा. इसके लिए जो अड़चने आएंगी उसे शासन, प्रशासन व आम लोगों के सहयोग से दूर कर लिया जाएगा.

बता दे कि मेला वैधानिक रूप से 18 दिसम्बर को ही समाप्त हो गया. लेकिन काफी दुकानें मेला में सामान ले जाने के लिए टिकी रहीं, और उनकी हिफाज़त के लिए मेला कैम्प लगा रहा. जो आज धर्म ध्वज हटाने के साथ हटा लिया गया.

इस अवसर पर राज नारायण सिंह, हृदयानन्द सिंह, मंगल मिश्र, उमेश सिंह, मिथिलेश सिंह, मुन्ना सोनी, रामलक्षण सिंह, प्रधान पुत्र संजू गुप्ता आदि मेला प्रबंधन समिति के लोग उपस्थित रहे. मेला परिसर से अपनी दुकान व सामान ले जाने का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’