
बलिया : छह दिसंबर के मद्देनजर एसपी देवेन्द्र नाथ ने जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए ओकडेनगंज पुलिस चौकी पर बुधवार को शांति समिति की बैठक संपन्न हुई.
उन्होंने कहा कि हर वर्ग के लोग शान्ति कायम रखने में सहयोग देंगे. अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जायेगी. इस घटना के लगभग 27 वर्ष हो गये और अब तक अमनचैन कायम रहा है. नगर मजिस्ट्रेट ने कहा कि जनपद में धारा 144 लागू कर दिया गया है.
बैठक में नगर मजिस्ट्रेट बृज किशोर दुबे, अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, सीओ सिटी अरुण कुमार, इंस्पेक्टर कोतवाली विपिन सिंह, चौकी इंचार्ज अजय राय, कमलेश कुमार, अफसर आलम, सुनील कुमार, मु. सकील, पंकज जायसवाल, टुनटुन, असगर अली और सभी पुलिस कर्मी उपस्थित रहे.