रेड क्रास सोसायटी बलिया के आजीवन सदस्य डॉ अमित कुमार (वैष्णवी पाली क्लिनिक, गड़वार) द्वारा पिछ्ले 5 वर्षों से जंगली बाबा धाम में धन्वन्तरि जयंती एवं जंगली बाबा मेले के शुभ अवसर पर संत श्री उड़िया बाबा के सानिध्य में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श , शुगर जाँच एवं दवा वितरण किया जाता है.