ऐतिहासिक ददरी मेले में अवैध वसूली का आरोप, दुकानदारों ने किया प्रदर्शन

व्यापारियों ने आरोप लगाया है कि मेला में जमीन आवंटन के लिए दूर दराज से आए व्यापारी नगर पालिका के अधिकारियों की परिक्रमा कर रहे हैं, लेकिन जमीन आवंटन की प्रक्रिया में इओ सत्य प्रकाश सिंह व उनकी टीम द्वारा व्यापारियों से मनमाने धन की वसूली की जा रही है.

ऐतिहासिक दुर्गा विसर्जन जुलूस गाजे-बाजे,ढोल -तासे,नगाड़े और मनमोहक झांकियों के साथ निकला

नगर के परंपरा के अनुसार गुदरी बाजार स्थित मूर्ति नंबर दो बड़ी बाजार स्थित मूर्ति नंबर 1 से मिली. जहां से दोनों मूर्तियां मूर्ति नं.तीन से मिलते हुए तीनों मूर्तियां लाइन में लगने के लिए बीज गोदाम की तरफ रवाना हो गई.

रेवती: ऐतिहासिक शौर्य स्थल पर स्मारक बनाने के लिए जमीन का माप लिया गया

शौर्य स्थल के समिति के संयोजक अतुल पाण्डेय बब्लू सहित अन्य लोगों की मौजूदगी में आर्किटेक्ट इंजिनियर अभिमन्यु सिंह ने रफ ले आउट तैयार करते हुए ग्राम प्रधान चम्पा देवी से रख रखाव प्रमाण पत्र लिया गया.

रेवती नगर का ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से हुआ संपन्न

झमाझम बरसात के बीच युवाओं सहित बुजुर्गों ने अपने कला कौशल का बेहतरीन मुशायरा पेश किया. जिसे देख लोग दांतों तले अंगुली दबाने को मजबूर हो गए हैं.