सूर्योपासना का प्रमुख पर्व डाला छठ सोमवार की भोर में उगते हुए सूर्य देव को अर्घ्य देने का साथ ही हुआ संपन्न

घाटों पर छठ गीत गूंजते रहे. महिलाएं उगी हे सुरुज देव भेल भिनसरवा… आदि गीत गाकर सूर्य से उगने की विनती कर रही थीं. सूर्योदय होते ही महिलाओं ने कमर तक पानी में खड़े रहकर अर्घ्य दिया और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की.

व्रती महिलाओं ने सूर्यदेव को दिया पहला अर्घ्य

व्रती महिलाएं दउरा व सुपली में फल के साथ पूजन सामग्री सजाकर घाट पर पहुंची और भगवान भास्कर की उपासना किया चार दिनों तक चलने वाले इस अनुष्ठान के अंतिम दिन सोमवार की सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा.