दियारे में आई भयंकर बाढ़ से सभी फसलें नष्ट, सरकार ने किसानों को किसी प्रकार का नहीं दिया मुआवजा- जियाउद्दीन रिजवी

पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक जियाउद्दीन रिजवी ने एक बयान जारी कर कहा. उन्होंने कहा कि किसानों के धान की फसल पानी के अभाव में सूख गई। वहीं दूसरी तरफ दियारे में आई भयंकर बाढ़ से सभी फसलें नष्ट हो गई, लेकिन सरकार के द्वारा अब तक किसानों को किसी प्रकार का मुआवजा नहीं दिया गया. दियारे में मवेशियों को चारा का अकाल पड़ गया है. वहीं सरकार के बयान वाज अधिकारी और मंत्री सिर्फ हवा हवाई घोषणाएं कर रहे है.

राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर ने बाढ़ से हुए नुकसान का लिया जायजा

बाढ़ प्रभावित लोगों को हर संभव आर्थिक मदद करने का आश्वासन दिया. उनके साथ मनियर चेयरमैन भीम गुप्ता, पूर्व प्रधान असना योगेश सिंह ,प्रधान आचार्य देव शरण राजभर ,धर्मेंद्र राजभर ,विनोद सिंह सहित आदि लोग मौजूद रहे.

बैरिया: कुल 380 किसानों की 53 हेक्टेयर फसल को गंगा में आई बाढ़ से हुआ नुकसान

लगातार हो रही बारिश से सभी सड़कों पर जगह जगह पानी लग गया है. बैरिया ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत भीखा छपरा गांव के लोगों के घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया. इस वजह से बाजार से किराना सामान, आटा चक्की पर गेहूं पीसवाना, किसानों को खेत से मवेशी के लिए चारा जुटाना सहित अन्य कार्यो में काफी परेशानी हो रही है.

गंगा की बाढ़ से फ्लड एरिया के गांवों में मची तबाही, लगातार बढ़ रहा जलस्तर

जनपद मे गंगा की लहरें तबाही मचा रही है. बाढ़ का पानी हाई फ्लड लेबल की ओर बढ़ता जा रहा है. इससे बाढ़ एरिया के निचले हिस्सों में बाढ़ का पानी पूरी तरह फैल गया है. गायघाट गेज पर नदी और हाई फ्लड लेबल 60.390 के बीच सिर्फ 76 सेमी का फासला है, जबकि जलस्तर में प्रति घंटे एक सेमी का बढ़ाव जारी है.