किसान दिवस पर जिलाधिकारी ने सुनी किसानों की समस्याएं

किसानों ने बिजली, पानी, सड़क संबंधी समस्याओ से जिलाधिकारी को अवगत कराया. जिलाधिकारी ने कहा कि बलिया कृषि प्रधान जनपद है यहां पर कृषि के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। यदि किसान फसल विशेष पर फोकस कर कृषि करें तो उन्हें अधिक से अधिक लाभ होगा.

किसान को खेत में सोते समय पेट में चाकू घोंपकर हमलावरों ने किया घायल

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार चांद दियर चौकी क्षेत्र के चक्की चांद दियर गांव निवासी उदेश यादव 42 वर्ष अपने खेत में सोमवार की रात फसल की रखवाली के लिए मचान पर सोया हुआ था कि आधी रात के बाद चार पांच की संख्या में हमलावर डंडा, चाकू व पिस्टल लेकर अचानक हमला बोल दिया. लाठी-डंडे से जमकर पिटाई के बाद चाकू से पेट मे घोप दिया. जाते समय असलहा सटाकर धमकी देते हुये हमलावरों ने कहा की अभी तुम्हारे भतीजे को भी परलोक भेजना है फिर पुनः लाठी से पिटाई कर सड़क की तरफ भाग निकले.

news update ballia live headlines

दिव्यांग पेंशन के लिए 15 सितम्बर तक आधार से लिंक और किसान 14 सितम्बर तक ईकेवाईसी अवश्य कराये

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत जनपद में अब तक कुल 67 प्रतिशत कृषकों के द्वारा ही पीएम किसान पोर्टल पर ईकेवाईसी पूर्ण कराया गया है. जनपद के अन्य समस्त लाभार्थी किसान भाईयों को सूचित करते हुए उप कृषि निदेशक इंद्राज ने बताया है कि पीएम किसान पोर्टल पर मालब 14 सितम्बर तक नही कराये तो योजना की अगली किश्त से वंचित हो जायेंगे.