जेएनसीयू में ‘बलिया: एक पुनरावलोकन’ संगोष्ठी का हुआ आयोजन

जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने अपने विचार रखें उन्होंने कहा कि आम जन के सहयोग से बलिया के विकास को लगातार सुनिश्चित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सुरहा ताल में 10 दिसम्बर से नौकायन शुरू किया जा रहा है. इसी प्रकार यहाँ की सब्जियों के कई देशों में निर्यात की व्यवस्था भी की गई है.

जिलाधिकारी ने रसड़ा तहसील में की जनसुनवाई, पुलिस व राजस्व विभाग की टीम मौके पर जाकर जनसुनवाई करने और फैसला देने का दिया निर्देश

जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि जनता की समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए और उसे जल्द से जल्द निस्तारित किया जाए. इस अवसर पर एसडीएम सर्वेश यादव, सीओ व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे.

अतिक्रमण कर लगाई जा रही दुकानों को जल्द से जल्द हटाया जाए- जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने व्यापार बंधुओं की भी बैठक ली. बैठक में उन्होंने व्यापारियों की समस्याएं सुनी. उन्होंने ईओ नगर पालिका को निर्देशित किया कि दुकानदारों के लिए वेंडर स्ट्रीट बनाई जाए। साथी जिन स्थानों पर अतिक्रमण करके दुकानें लगाई जा रही हैं उसे हटाने का काम जल्द से जल्द किया जाए. उन्होंने कहा कि चिन्हित स्थानों पर ही दुकानें लगाने दी जाए. जिससे कि जाम की समस्या ना हो.

किसान दिवस पर जिलाधिकारी ने सुनी किसानों की समस्याएं

किसानों ने बिजली, पानी, सड़क संबंधी समस्याओ से जिलाधिकारी को अवगत कराया. जिलाधिकारी ने कहा कि बलिया कृषि प्रधान जनपद है यहां पर कृषि के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। यदि किसान फसल विशेष पर फोकस कर कृषि करें तो उन्हें अधिक से अधिक लाभ होगा.

जिलाधिकारी ने बाल दिवस पर राजकीय बालिका बाल गृह निधरिया में गर्म कपड़े और मिठाई बांटी

संस्था में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार कुल गुमशुदा 25 संवासिनियों का आधार कार्ड कैम्पस में ही बनाया गया था जिसमें से 17 आधार डुब्लीकेट प्राप्त हुए तथा 08 संवासिनी का आधार कार्ड प्राप्त होने पर उन्हें अपने गृह जनपद बलिया, आजमगढ़, देवरिया, भागलपुर बिहार, एंव गाजीपुर अभिभावक के संरक्षण में सुपुदर्ग किया/ पुर्नवासन की कार्यवाही की गयी.

किसानों की आय दुगुनी करने में सहयोग करें विभागीय अधिकारी वो कर्मचारी- जिलाधिकारी

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777 यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे. – किसानों को करें जागरूक, …

जिलाधिकारी ने एनएडीसीपी के अंतर्गत किया खुरपका मुंहपका टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ

कार्यक्रम दिनांक 07 नवंबर 2022 से दिनांक 21 दिसंबर 2022 तक चलेगा. इस कार्य हेतु जनपद में 41 पर्यवेक्षणीय टीम गठित की गयी है जिसके साथ 1000 वैक्सीनेटर हेल्पर कार्य करेगें. इस अभियान में जनपद के समस्त गोवंशीय एवं महिषवंशीय पशुओं का निःशुल्क टीकाकरण किया जायेगा.

जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने तहसील सिकंदरपुर में समाधान दिवस पर जनता की समस्याएं सुनी

प्रत्येक माह की भांति इस बार भी माह के प्रथम सप्ताह के प्रथम शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने तहसील सिकंदरपुर में समाधान दिवस पर जनता की समस्याएं सुनी.

जिलाधिकारी ने जननायक चंद्रशेखर हॉस्पिटल एंड कैंसर इंस्टीट्यूट का किया निरीक्षण, आज मेगा शिविर में होगा मुफ्त इलाज

नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर शारदा नारायण वेलफेयर ट्रस्ट मऊ नाथ भंजन के सौजन्य से लगाया जा रहा है. जिसमें मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया जाएगा. जिलाधिकारी ने बताया कि इस हॉस्पिटल के खुल जाने से न केवल बलिया जनपद बल्कि आसपास के जनपद के लोगों को भी सहूलियत होगी.

ददरी मेला और छठ पर्व की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

जिलाधिकारी ने बताया कि पशुओं में चल रहे लंपी डिजीज के चलते इस बार ददरी मेले में पशु मेला नहीं लगेगा। ददरी मेला अपनी दो बातो के लिए जाना जाता है एक पशु मेला और दूसरा मीना बाजार. लंपी डिजिज के चलते पशु मेला तो नहीं लगेगा लेकिन मीना बाजार की रौनक पहले की तरह ही बनी रहेगी.

10 अक्टूबर को जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को मुख्यालय पर उपस्थित रहने का दिया निर्देश

जिलाधिकारी ने कहा है कि अगर कोई अधिकारी अवकाश लेकर मुख्यालय से बाहर है तो उनका अवकाश तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है. सभी अधिकारी मुख्यालय पर रहना सुनिश्चित करें.

बैरिया संपूर्णसमाधान दिवस पर जिलाधिकारी सौम्याअग्रवाल ने सुनी फरियादियों की फरियाद, 120 मामलों में सिर्फ 5 का हुआ निस्तारण

जिलाधिकारी ने सभी की शिकायतों को सम्बंधित अधिकारियों को समाधान करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जहां विवाद की स्थिति हो, वहां पुलिस व राजस्व विभाग की टीम मौका मुआयना करके सही व्यक्ति को न्याय दिलाएं.

हम सब की जिम्मेदारी है जनपद को स्वच्छ रखने की- जिलाधिकारी

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777 यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे. बलिया. जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने …

नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा के लिए जिलाधिकारी ने की बैठक

जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों से इस संबंध में चर्चा की. जिसके संबंध में ग्राम प्रधानों ने जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए बताया कि उनके यहां गंगा के किनारे वाले स्थलों पर घाट निर्माण, शवदाहगृह का निर्माण और मछुआरों के जीवन यापन के लिए रोजगार के नए अवसर तलाशने की आवश्यकता है. क्योंकि मछुआरे वाले क्षेत्रों में शिक्षा का अभाव है साथ ही वे केवल मछली पकड़ने के कार्य में ही लगे रहते हैं जिसके कारण उनकी आए बहुत कम है.

जिलाधिकारी ने किया रिवर रैंचिंग कार्यक्रम का शुभारंभ

मत्स्य पालक विकास अभिकरण, बलिया के तत्वावधान में 23 सितम्बर 2022 को प्रधान मंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत “रिवर रेचिंग कार्यक्रम का आयोजन गंगा नदी शिवरामपुर घाट पर किया गया.

जिलाधिकारी ने किया बाढ़ क्षेत्र का औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी ने नरही बैरिया में उन स्थानों को भी देखा जहां पर बाढ़ से खेती की भूमि प्रभावित हो गई है. न्होंनेे एसडीएम सदर प्रशांत नायक और एक्ससीएन बाढ़ खंड और एक्ससीएन सिंचाई खंड से इस संबंध में बात की और उन्हें निर्देश दिया कि इस समस्या को गंभीरता से लिया जाए.

बाढ़ पीड़ितों का हाल चाल जानने दूबे छपरा पहुंचे राज्यसभा सांसद नीरज शेखर को पीड़ितों ने अपनी समस्याएं बताई

बाढ़ पीड़ितों ने सांसद से का ध्यान अपेक्षित करते हुये कहा कि नेताजी गांव से बाढ़ का पानी तो निकल गया है लेकिन गांव के इर्द गिर्द हुये जलजमाव के कारण सड़न होने से दुर्गंध व अन्य बीमारियों का खतरा उत्पन्न हो गया है. स्वास्थ्य विभाग इससे बचाव निजात पाने के लिये गांव में कहीं पर भी छिड़काव नहीं किया गया. ग्रामीणों में विषैले जीव जंतुओं का डर बना हुआ है.

बैरिया: उप जिलाधिकारी ने की अंग्रेजी शराब की दुकानों की जांच, मिली गड़बड़ी

उप जिलाधिकारी बैरिया आत्रेय मिश्र को रानीगंज पुल के निकट अवस्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर स्टाक कम मिलने पर बिफरे. कहा जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी है, कार्रवाई होगी.

जिला स्वच्छ भारत मैनेजमेंट कमेटी की जिलाधिकारी ने ली बैठक

वृक्षारोपण और जिला गंगा समिति की बैठक जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में ली. उन्होंने डीएफओ श्रद्धा यादव को निर्देश देते हुए कहा कि जहां पर भी पौधे अब तक लगाए गए थे अगर वह खराब हो गए हों तो उनकी जगह नए पौधे लगाए जाएं और उन को सुरक्षित रखा जाए.

जिलाधिकारी ने बच्चों को विटामिन ‘ए’ दिए जाने के कार्यक्रम का किया शुभारंभ

जिलाधिकारी ने 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ‘ए’ की दवा पिलाई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. इसके अलावा सीएमओ डॉ जयंत कुमार और सीएमएस डॉ सुमिता सिन्हा ने भी बच्चों को विटामिन ‘ए’ की दवा पिलाई. जिलाधिकारी ने सीएमएस डॉ सुमिता सिन्हा से अस्पताल में साफ-सफाई और सुविधाओं की जानकारी ली.

जिलाधिकारी ने भूतपूर्व सैनिकों की सुनी समस्याएं, उनको जल्द दूर करने का दिया आश्वासन

सैनिकों ने बताया कि कुछ सैनिकों की पेंशन समय से नहीं मिल रही है. इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि कोषागार से अपने सभी अभिलेख पूर्ण करा लें, तभी पेंशन समय से मिलेगी. इसके अतिरिक्त भूतपूर्व सैनिकों ने सैनिकों के लिए बने विश्राम कक्ष की व्यवस्था के संबंध में जिलाधिकारी को अवगत कराया और कहा कि वहां पर समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था कराई जाए. कुछ भूतपूर्व सैनिकों के जमीन या फिर किसी प्रकार के विवाद चल रहे हैं, इस संबंध में उन्होंने एडिशनल एसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी को निर्देश दिया कि उन समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए.

उत्तरी दियरांचल के गोपालनगर टांडी गांव के अस्तित्व पर संकट, जिलाधिकारी ने गांव को बचाने का दिया भरोसा

जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने कार्यों की जांच करने व धरातल पर कटान रोकने के लिये कार्यों में गति देने की बात कही. उन्होंने कहा कि फिलहाल कटान से बचाव व सुरक्षित रहने के लिये तय स्थान बालक बाबा स्थान के समीप जाने की बात कही. कटान पीड़ितों ने जिलाधिकारी से निवेदन किया कि हम लोगों को सुरक्षित जगह का आवंटन किया जाए जिससे हमारे परिवार व जानमाल की सुरक्षा हो सके.

बाढ़ प्रभावित लोगों से मिली जिलाधिकारी, हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया

जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने मंगलवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों का भ्रमण किया. उन्होंने बैरिया क्षेत्र के सुघर छपरा व गोपालनगर में बाढ़ प्रभावित लोगों से मिली और उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया.

जिलाधिकारी ने अपने गोद लिए स्कूल का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक जनार्दन यादव के निर्देश दिया कि विद्यालय में जो भी समस्याएं हैं, क्रमबद्ध तरीके से अवगत कराएं. हर समस्या का निराकरण करा कर बेहतर पठन-पाठन का माहौल सुनिश्चित कराया जाएगा.