बैरिया और चितबड़ागांव की राज्य वित्त की धनराशि शासन ने रोकी

आजमगढ़ राज्य वित्त से मिलने वाली धनराशि से नगर निकाय में कार्यरत स्थायी कर्मचारियों का वेतन, पेंशन आदि भुगतान के साथ, संविदा और डेलीवेजर के रूर में रखे गए कर्मियों का भुगतान किया जाता है.

जब अंत समय आया तो कह गए के अब मरते हैं, खुश रहना देश के प्यारों अब हम तो सफ़र करते हैं

छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में शहीद हुए चिरैयाकोट के भेडि़याधर गांव निवासी सीआरपीएफ जवान धर्मेन्द्र यादव उर्फ बबलू का शव बुधवार को सेना के विशेष हेलीकॉप्टर से मऊ पुलिस लाइन पहुंचा.

रसड़ा में सड़क हादसों में चार घायल, दो गंभीर

रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोग घायल हो गये. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान दो की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया.

खुरहट बाजार में मऊ पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

खुरहट बाजार में सीओ मुहम्मदाबाद गोहना अनिल कुमार के नेतृत्व में रानीपुर थाना की फोर्स व अन्य फोर्स के जवानों द्वारा फ्लैग मार्च निकाल कर जनता को निर्भीक वोट देने व राजनीतिक दबाव न होने का संन्देश दिया गया

भुड़कुड़ा के जांबाज थाना प्रभारी बिंद कुमार को राष्ट्रपति पुरस्कार

भुड़कुड़ा के जांबाज थाना प्रभारी बिंद कुमार को राष्ट्रपति पुरस्कार से नवाजा गया है. यह पुरस्कार लखनऊ में शुक्रवार से शुरू हुए आईपीएस वीक में राज्यपाल राम नाइक के द्वारा उन्हें दिया गया. यह गाजीपुर पुलिस के लिए गौरव की बात है.

बोलेरो की चपेट में आया अधेड़ घायल

रसड़ा नगरा मार्ग पर तहसील मोड़ के समीप बुधवार को बोलेरो की चपेट में आकर शिव पूजन यादव (48) पुत्र जय नाथ यादव घायल हो गए. शिव पूजन मऊ जनपद के चिरैयाकोट इलाके के करमी सुलतानिपुर गांव के निवासी बताए जाते हैं. घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हालत गम्भीर होने पर उन्हें मऊ के लिए रेफर कर दिया.