वाहन चेकिंग में एक लाख रुपये बरामद

बिहार की ओर से आ रही एक पिकअप को टीम ने संदेह के आधार पर रोक लिया. गाड़ी में सवार दोकटी थाना क्षेत्र के चिरंजीछपरा निवासी डब्बू तुरहा के पास से एक लाख रुपये नकद मिला. अधिकारियों ने डब्बू से नकदी से जुड़ा कागजात दिखाने को कहा तो उसने असमर्थता व्यक्त किया. इसके बाद पैसे को जब्त कर लिया गया.