नरही कांड की पीड़िता राधा राय को पांच लाख की सरकारी मदद

नरही कांड में मारे गए विनोद राय के परिजनों को मुख्यमंत्री के विवेकाधीन कोष से पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया करवाई गई है. मंगलवार को प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री नारद राय नरहीं गांव में विनोद राय की पत्नी राधा राय को पांच लाख रुपये का चेक भेंट किया. श्री राय ने बताया कि श्रीमती राय को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी. इसके अलावे भी सरकार की तरफ विनोद राय के आश्रितों को हर संभव मदद की जाएगी.