Tag: बलिया नगर
सपा जिला प्रवक्ता सुशील पाण्डेय”कान्हजी”ने बताया कि सपा, सुभासपा, गोंडवाना गणतंत्रपर्टी, जनवादी पार्टी, अपना दल कमेरावादी,राष्ट्रीय लोकदल आदि गठवन्धन में सम्मिलित पार्टियों के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करने हेतु चन्द्रशेखर नगर स्थित अपने निज आवास से दर्शन पूजन करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय बलिया पहुचेंगे.