नाटक के जरिये नशे से बर्बादी का नजारा पेश किया स्कूली बच्चों ने

कार्मल मिशन स्कूल के विद्यार्थियों ने नशा मुक्ति अभियान के तहत रैली निकाली. रैली बांसडीह सप्तर्षि चौराहे से चलकर बड़ी बाजार में चौराहे पर सभा में बदल गई.

चाय लेंगे या पानी?

आजकल सरकार की ओर से ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ‘, ‘पानी बचाओ-धरती बचाओ‘ आदि मुहिम चलायी जा रही हैं। चलिये,इस कदम से किसी मुहिम को तो बल मिलेगा। अगर अधिसूचना जारी कर दी जाये कि “ अतिथि,पानी साथ लाओगे“ तो आश्चर्य नहीं।