Tag: फरसाटार
बकरीद ( ईद उल अजहा) गुरुवार को पूरे क्षेत्र में अकीदत के साथ मनाया गया
बिल्थरारोड, (बलिया). बकरीद( ईद उल अजहा) गुरुवार को पूरे क्षेत्र में अकीदत के साथ मनाया गया. इस अवसर पर क्षेत्र के बिठुआ, उमरगंज , जहिरगंज, जामा मस्जिद, उभांव, पड्सरा, तिरनई, फरसाटार, बासपार बहोरवा, पिपरौली बड़ागांव स्थित ईदगाहों पर सुबह में 7 बजे नमाज अदा की गयी.