कुलपति ने समारोह में उपस्थित छात्रों और युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि स्व का जागरण करना, प्रेम को आधार बनाकर जीवन जीना और संघर्षों को गले लगाते हुए सदा चलते रहना, एक छात्र जीवन का यही उद्देश्य होना चाहिए.
कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता, डॉ.रजनी चौबे तथा शैक्षणिक निदेशिका डॉ. पुष्पा मिश्रा द्वारा मां सरस्वती और जननायक चंद्रशेखर के चित्र पर पुष्पार्चन द्वारा हुआ.