मानदेय भुगतान के नाम पर प्रदेश सरकार का क्रूर मजाक : अजीत पाठक

प्रेरकों के साथ प्रदेश सरकार मानदेय भुगतान के नाम पर क्रूर मजाक कर रही है. यह आरोप प्रेरक संघ के ब्लाक अध्यक्ष अजीत कुमार पाठक का हैं.

लखनऊ में प्रेरकों पर लाठी चार्ज की भर्त्सना

लोक शिक्षा समिति की एक बैठक बीआरसी खेजुरी के प्रांगण में हुई. इस में लखनऊ में प्रदर्शन के दौरान प्रेरकों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज की घटना की निंदा की गई. साथ ही घटना की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई.

प्रेरकों ने पीएम, सीएम व राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

साक्षर भारत योजना के तहत कार्यरत प्रेरकों पर बकाया मानदेय की मांग करने पर लखनऊ में बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज के विरोध में सोमवार को प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया. इसी क्रम में बलिया में भी भारी संख्या में प्रेरकों ने लाठीचार्ज के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया.

शहीद राजेश यादव को भावभीनी श्रद्धांजलि

शिक्षा क्षेत्र दुबहर के प्रेरकों ने बृहस्पतिवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र दुबहर के सभागार में बलिया के अमर सपूत शहीद राजेश कुमार यादव की आत्मिक शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी

30 माह का बकाया, प्रेरकों ने दिखाई ताकत

भारी संख्या में एकत्र हुए प्रेरक शुक्रवार को टाउन हाल स्थित क्रांति मैदान से विशाल रैली निकाले. कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष अमरजीत सिंह के नेतृत्व में आठ सूत्री मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और धरना सभा की.