Tag: पानी का संकट
बारिश की कमी के चलते नगर सहित पूरे इलाके में पानी का स्टेटा क्रमशः नीचे खिसकता जा रहा है. हैंडपाइपों के जवाब देते जाने से पानी की किल्लत के चलते लोग त्रस्त हैं. नगर के प्रायः सभी मोहल्लों में यह स्थिति पैदा हो गई है. अकेले मुहल्ला भीखपुरा में स्टेटा नीचे चले जाने से करीब डेढ़ दर्जन परिवारों के हैंडपाइप ने पानी देना बंद कर दिया है