Tag: पंचायत
एसडीएम दीपशिखा सिंह ने पत्रकारों से कहा कि बांसडीह तहसील अंतर्गत स्थानीय नगर पंचायत में सोमवार को शुरूआत किया. मंगलवार को मनियर ,सहतवार ,रेवती की बारी होगी. शासन के निर्देशानुसार कार्रवाई अनवरत जारी रहेगी. ताकि लोगों को जाम से निजात मिल सके. क्षेत्राधिकारी प्रीति त्रिपाठी ने कहा कि सर्किल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष तत्परता से इस अभियान में लगे हुए हैं.
नगरा ब्लॉक परिसर में सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) कार्यालय के सामने एवं पीएचसी के पूर्व की तरफ नवनिर्मित टू सीटर सामुदायिक शौचालय अनुपयोगी होकर शो-पीस बना हुआ है. प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत मिशन के तहत जब गांवों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कार्य शुरू हुआ,उस समय सबसे पहले ब्लाक परिसर में 2.40 लाख रुपये खर्च कर सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया.
विकास खण्ड बैरिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत चक गिरधर में हुए ग्राम प्रधान के उप चुनाव में सोमवार को सम्पन्न मतगणना में बालकेश्वरी देवी पत्नी स्व0 जगरनाथ प्रसाद 173 मतों के अन्तर से विजयी घोषित हुई हैं, जबकि रेवती विकास खण्ड के पचरूखा ग्राम सभा के प्रधान पद के लिए हुए उपचुनाव में उमरावती देवी विजेता घोषित की गई है.